अजमेर, सितम्बर 21 -- कल्पना करिए कि आप किसी होटल में रुके हैं और अचानक वॉशरूम खोलते ही सामने नागराज के दर्शन हो जाएं। सोचने मात्र से ही सिहरन उठ जाएगी, लेकिन राजस्थान के अजमेर में ऐसा हुआ है। यहां एक होटल के दूसरे माले में रुके एक मेहमान को वॉशरूम में कमोड के अंदर 5 फीट लंबा कोबरा मिल गया। अचानक हुई इस घटना से गेस्ट के तो होश ही उड़ गए। ब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वनायरल हो रहा है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सांप अजमेर के एक होटल की दूसरी मंजिल के वॉशरूम में कमोड (टॉयलेट) के जरिए घुसा था, जिसने सभी को चौंका दिया। सबसे पहले एक पर्यटक ने वॉशरूम में घुसते ही इसे देखा। इसके बाद, जो वीडियो क्लिप्स वायरल हो गए हैं, उनमें सांप को पकड़ने वाले दल (Rescue Squad) को दिखाया गया है, जो सावधानी से सांप को पकड़ने की योजना बना रहे हैं, लेकिन कोबरा बचाव में...