नई दिल्ली, मई 23 -- जब भी आप ऑफिस के काम से बाहर जाते हैं या छुट्टियां मनाने कहीं घूमने निकलते हैं, तो होटल में रुकना तो होता ही होगा। होटल का आरामदायक माहौल, सुकून भरा कमरा और बढ़िया सर्विस सबका दिल जीत लेती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि होटल में कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें आप अपने साथ घर ले जा सकते हैं और वो भी बिना किसी झिझक के? दरअसल, कई होटल अपने गेस्ट्स को खास अनुभव देने के लिए कुछ यूजफुल आइटम देते हैं, जिन्हें साथ ले जाना आपका पूरा हक है। तो अगली बार जब आप किसी होटल में रुकें, तो ध्यान रखें कि किन चीजों को आप बेफिक्र हो कर अपने बैग में डाल सकते हैं। चलिए जानते हैं।बाथरूम में मौजूद सामान जब आप किसी अच्छे होटल में रुकते हैं तो उसके बाथरूम में शैम्पू, कंडीशनर, बॉडी वॉश, साबुन, मॉइस्चराइजर जैसे सामान आपकी सुविधा के लिए अवेलेबल र...