बागेश्वर, मई 2 -- कोतवाली पुलिस क्षेत्र अंतर्गत तहसील मार्ग स्थित एक होटल में सेल्टा निवासी इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। 112 के माध्मय से पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजन पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंचे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेल्टा कमेड़ी, रवाईखाल निवासी 42 वर्षीय संजय परिहार पुत्र खीम सिंह परिहार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। होटल मालिक ने इसकी सूचना 112 को दी। उसे जिला अस्पताल पहुंचाय। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कोतवाल कैलाश सिंह नेगी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लिया, इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी।परिजनों ने बताया वह दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे और इस वक्त ...