मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- रक्सौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मेन रोड स्थित महदेवा होटल के कमरा नंबर 301 में भाड़े पर रह रहे सुजीत कुमार तिवारी नामक 21 वर्षीय युवक ने शुक्रवार अपराह्न कमरा बंद करके फंखे में फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने की। उन्होंने बताया कि होटल मैनेजर ने इस सम्बन्ध में आवेदन देकर पुलिस को सूचना दी है। मृतक युवक ने होटल में दर्ज कराये डिटेल में अपने को धोबनी पश्चिम चम्पारण का निवासी बताया है। वह 17 दिसम्बर को रात 11 . 40 बजे होटल में इंट्री लिया था। उसने बताया है कि वह हैदराबाद से आया है व बगहा जाने वाला है। आज दिन में 11 व 12 बजे के बीच उसने होटल का बकाया भाड़े का पैसा भी पेमेंट किया था व साफ सफाई कराने का आग्रह भी किया था। शाम के वक्त होटल के सफाईकर्मी जब सफाई के लिये गया...