नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- नई-नई जगहों पर जाना रोमांचक तो होता ही है, लेकिन कई चुनौतियां भी होती हैं। इस साइबर युग में लोगों की सबसे प्रमुख चिंता होटल के कमरों में छिपे हुए कैमरों की होती है, जो गोपनीयता और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। आए दिन ऐसी खबरें मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। ऐसे में हम सबके लिए सतर्क रहना जरूरी हो गया है। वैसे छिपे हुए कैमरों का पता लगाने के लिए विशेष गैजेट्स डिजाइन किए गए हैं, लेकिन यह कम लोगों को पता है कि उनका स्मार्टफोन भी यह काम कर सकता है। कैसे? आइए जानें:फ्लैश लाइट की मदद छिपे हुए कैमरे को पहचानने का आसान तरीका अपने फोन की फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करना है। कैमरे में ऐसे लेंस होते हैं जो प्रकाश को परावर्तित करते हैं। परावर्तक सतहों की जांच करने के लिए: अपने कमरे की लाइट बंद कर दें। lअपने स्मार्टफोन की ...