नोएडा, अगस्त 27 -- नोएडा, संवाददाता। ऐप के माध्यम से लखनऊ में होटल का कमरा बुक कराना नोएडा के एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। साइबर अपराधियों ने एक बुकिंग रद्द करने के चक्कर में पीड़ित से ओटीपी लेकर उसके खाते से दो बार में 91 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-27 निवासी राजेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से जिला बागपत के रहने वाले हैं। वह 12 अगस्त को लखनऊ गए थे। उन्होंने वहां रुकने के लिए नामी मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये होटल में कमरा बुक किया था। बुक करने के कुछ देर बाद ही एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने पूछा कि उन्होंने होटल में कमरा बुक किया है। इस पर उन्होंने हां कहा। उसने पूछा कि होटल में कितनी देर बाद पहुंच रहे हैं। तब उन्होंने थोड़ी देर में बताने के लिए कहा। पीड़ित ने जब होटल की ल...