कन्नौज, फरवरी 16 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के सलेमपुर गांव के पास हाईवे किनारे बब्बी होटल पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला बोलकर उसकी बाउंड्री वाल तोड़ दी। आरोप है कि असलाहों से लैस हमलावरों ने होटल मालिक पर प्राण घातक हमला बोल दिया। किसी तरह होटल मालिक ने भाग कर जान बचाई और फिर कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी। जीटी रोड सलेमपुर बब्बी होटल निवासी जगतार सिंह पुत्र सदागर सिंह ने बताया कि वह होटल का मालिक है। शनिवार की सुबह करीब 3 बजे सलेमपुर गांव के रहने वाले करीब एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने उसके होटल पर हमला बोल दिया हमलावरों ने होटल की बाउंड्री बाल तोड़कर छटग्रस्त कर दी इसके बाद उसे जान से मारने की नीयत से उसे पर हमला बोल दिया किसी तरह उसने बात कर जान बचाई हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। उन लो...