मथुरा, जून 3 -- कोसीकलां में हाइवे स्थित एक होटल पर दो पार्टनरों के मध्य तीसरे युवक को साझी करने के मामले को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते दोनों पक्षों के दर्जनों लोगों में मारपीट हो गयी। पुलिस ने 11लोगों को हिरासत में लिया और जेल भेज दिया। हाइवे स्थित कोटवन चौकी के अंतर्गत आने वाले एक होटल पर सोमवार की देर रात्रि होटल स्वामी उमेश निवासी बुलंदशहर एवं सुनील निवासी दिल्ली के मध्य विवाद हो गया। बताते हैं कि उमेश किसी तीसरे व्यक्ति को होटल की पार्टनरशिप में साझी करना चाहता था। विवाद देखते ही देखते बढ़ गया। मारपीट शुरू हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस को देख हथियार लहरा रहे लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने 11 लोगों को पकड़कर थाना लाया गया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि किसी के तहरीर न देने पर पकड़े गए 11 लोगों को चालान कर जेल भेजा है।

ह...