संभल, जून 19 -- शहर की चौधरी सराय पुलिस चौकी के पीछे एक होटल की आड़ में बीते सात महीनों से सैक्स रैकेट संचालित हो रहा था। बुधवार दोपहर को इस गोरखधंधे का पर्दाफाश तब हुआ जब सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने पुलिस टीम के साथ अचानक छापा मार दिया। होटल के पांच कमरों में युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट को पिछले कई दिनों से होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। पुख्ता सूचना के आधार पर बुधवार दोपहर को उन्होंने पुलिस टीम संग कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान होटल के कुल पांच में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। जब सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की तो सभी ने खुद को पति-पत्नी बताया। लेकिन जब उनके आधार कार्ड जांचे गए तो उनके दावों की पोल खुल गई। एक महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर प्रेमी के सा...