बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- नगर के बुलंदशहर रोड स्थित एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोग जिम्मेदारों पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। नगर पंचायत भी होटल की परमिशन से इनकार कर रही है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में होटल में कार्यरत एक महिला कुछ युवकों से पैसे के लेन देन को लेकर बातचीत कर रही है। जिसमें युवक पैसे कम करने की बात कह रहे हैं। जिसके बाद लड़की अपने कमरे में चली जाती है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी कमेंट कर रहे हैं। होटल के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि होटल में जिस्म फरोशी का अवैध कारोबार चल रहा है। अधिशासी अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि नगर में कोई भी गेस्ट हाउस (होटल) पंजीकृत न...