दुमका, जून 30 -- दुमका। प्रतिनिधि नगर थाना पुलिस ने मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के जरूवाडीह निवासी दीपक साह उर्फ छोटू है। जानकारी के अनुसार होटल का बिल देने को लेकर आरोपी दीपक साह पर विवेक नाम के युवक के साथ मारपीट हो गई थी। पुलिस से पता चला है कि दोनों दोस्त थे और जरूवाडीह निवासी है। शनिवार की शाम दोनों दोस्त मिलकर शराब का सेवन किया। इसके बाद गांधी मैदान के समीप होटल में खाना खाया, लेकिन खाने का बिल चुकता करने को लेकर दोनों दोस्त में बहस हुई और नौबत मारपीट तक पहुंची। दोनों दोस्तों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके बाद मामला थाना पहुंचा। जहां पुलिस ने विवेक के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी दीपक साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...