देहरादून, जनवरी 21 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पीछे स्थित अजंता होटल मालिक के घर में इनके पूर्व ड्राइवर ने लूट कराई थी। बुधवार को पुलिस ने घटना को खुलासा करते हुए पूर्व ड्राइवर, उसके साले और एक अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये नगदी और करीब आठ लाख रुपये के गहने बरामद हुए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना 17 जनवरी की रात की है। राजपुर रोड, साईं मंदिर के पीछे ढाक पट्टी के निवासी भुवन गांधी बीते 16 जनवरी को अपने बेटे को छोड़ने दिल्ली गए थे। घर पर उनकी 76 वर्षीय बुजुर्ग मां अकेली थीं। इसी का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में बदमाश घर में घुसे और बुजुर्ग महिला को डरा-धमकाकर अलमारी से लाखों के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए। अगले दिन केस दर्ज होने पर घटना के खुलासे के लिए राजपुर...