हापुड़, फरवरी 21 -- होटल कारोबारी की संदिग्ध दशा में मौत होने से नगर में शोक की लहर दौडऩे पर विभिन्न संगठनों ने दिवंगत आत्मा की शांति को प्रार्थना की। गढ़ के मोहल्ला घोसियान में रहने वाले करीब 56 वर्षीय होटल कारोबारी संदीप शर्मा वीशू का बुधवार की देर रात को संदिग्ध दशा में निधन हो गया। जिसका पता लगते ही नगर में हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। तीर्थ पुरोहित संघ, ब्राह्मण महासभा, व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति को प्रार्थना की। अपने माता पिता के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाकर गुरुवार की सुबह वापस लौटी पत्नी और दो मासूम बच्चों का संदीप शर्मा के निधन की खबर सुनते ही रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव का ब्रजघाट गंगा किनारे दाह संस्कार किया गया। गढ़...