हरिद्वार, मई 14 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव का पर्यटन पर गहरा असर पड़ा है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर केवल 50 प्रतिशत कमरें ही बुक हो पाए। बजट होटल एसोसिएशन से जुड़े होटल कारोबारियों ने बुधवार को श्रवणनाथ नगर के एक होटल में बैठक की और सरकार से बिजली, पानी और सीवर के बिलों में पचास प्रतिशत छूट देने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बताया कि भारत पाक तनाव शुरू होते ही पर्यटन प्रभावित हुआ और हरिद्वार के होटल की बुकिंग्स भी कैंसिल होने लगी। इस समय चारधाम यात्रा चल रही है और यात्रा से बड़ी उम्मीदें होती हैं। सरकार से वो मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द निर्बाध रूप से चारधाम यात्रा शुरू करे और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी पिछली गलतियों में सुधार करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...