लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट के विकल्पखंड स्थित होटल ईशान इन के कर्मचारी सुल्तानपुर जयसिंहपुर बिलारी निवासी दिवाकर यादव (20) की हत्या के मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि 21 जुलाई को विकल्पखंड स्थित होटल इन के कर्मचारी दिवाकर यादव को होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोपी आकाश तिवारी व उसके साथ मौजूद युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जांच में सामने आया था कि मुख्य आरोपी आकाश तिवारी ने हत्या में जिस असलहे का प्रयोग किया था वह असलहा गोंडा के नवाबगंज रामापुर भगाही निवासी सत्यप्रकाश ने उसे उपलब्ध करवाया था। आरोपी सत्यप्रकाश की तलाश की जा रही थी। उसपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। सोमवार देर रात आरोपी सत्यप्रकाश को किसान पथ इंदिरा डै...