हाथरस, जनवरी 27 -- यूपी के हाथरस जिले के मोहल्ला मधुगढ़ी स्थित बादशाह होटल से जुड़ा एक शर्मनाक मामला सामने आया है। एक कारीगर रोटी पर थूक लगाकर सेक रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो के बाद लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि किसी ग्राहक ने होटल में यह घिनौना नजारा अपनी आंखों से देखा और तत्काल इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कारीगर खुलेआम रोटी पर थूककर उसे तंदूर में डाल रहा है, जो सीधे तौर पर आम जनता की सेहत से खिलवाड़ है। मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नही...