रिषिकेष, दिसम्बर 21 -- भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का फायर सेफ्टी ऑडिट किया जा रहा है। इसमें मुख्यतौर पर ऋषिकेश में होटल और रेस्टोरेंट पर अग्निशमन विभाग का ज्यादा फोकस है। फायर बिग्रेड की स्थानीय टीम ने दूनमार्ग स्थित होटल नटराज और क्लार्क इन का ऑडिट किया। तैनात स्टाफ को आग से बचाव का प्रशिक्षण भी दिया। अग्निशमन अधिकारी सुनील दत्त तिवारी ने बताया कि दोनों ही होटलों के स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों को चलाने का अभ्यास कराया गया। आग की घटनाओं पर अंकुश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। बताया कि होटल प्रबंधकों को विद्युत पैनलों और तारों को भी टेक्नीशियन से नियमित रूप से जांच कराने के निर्देश दिए गए। आपात स्थिति में तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को भी देने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...