मेरठ, जुलाई 12 -- शुक्रवार को कांवड़ मार्ग पर होटल और ढाबा संचालकों ने रेट लिस्ट के साथ होटल और ढाबे चलाने के लिए दिए गए लाइसेंस चस्पा करने शुरू कर दिए हैं। लापरवाही करने पर होटल और ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को रुड़की रोड एटूजेड कॉलोनी के बाहर होटल मालिक ने होटल में बनने वाली चाय, पकोड़े, समोसे आदि की रेट लिस्ट लगाई। सिवाया टोल पर ढाबा संचालक ने भी रेट लिस्ट लगा दी है। होटल संचालकों ने कहा कि यह व्यवस्था ठीक है, इससे कांवड़ियों और होटल संचालकों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...