मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु रोड स्थित रविवार की रात एक होटल संचालक और उसके मकान मालिक के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। पीड़ित ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें भीखनपुरा के विश्वजीत कुमार और रिकी सिंह को नामजद आरोपित करते हुए दोनों पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस रिकी सिंह को गिरफ्तार कर लिया और विश्वजीत की तलाश की जा रही है। एक नकली हथियार भी बरामद किया गया। थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित अभिषेक ने बताया है कि रामदयालु रोड स्थित गुमटी के पास एक होटल खोला गया, जिसका उद्घाटन रविवार की शाम चार बजे हुआ। इसके बाद रात 11 बजे तक लोगों का आना-जाना लगा रहा। इसी क्रम में रात करीब साढ़े नौ से साढ़े दस बजे के बीच भीखनपुरा के रहने वाले आरोपित विश्वजीत कुमार ...