सासाराम, मई 7 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। महत्वपूर्ण दार्शनिक स्थलों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश जारी किया गया है। रेलवे स्टेशनों के अलावे उसकी संरचनाओं पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। जिस पर रेल पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस मुख्यालय से मिले पत्र के बाद एसपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पत्र में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों, धार्मिक आयोजनों तथा धार्मिक व्यक्तियों की सुरक्षा पर भी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। कहा गया है कि धर्म विशेष की संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों पर निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सु...