वाराणसी, अप्रैल 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। होटलों में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार, नशा समेत अन्य गैरकानूनी कार्यों पर रोकथाम के लिए डीएम एस. राजलिंगम ने तीन कमेटियां गठित की हैं। तीनों सर्किलों के गठित टीम में चार-चार सदस्य हैं। डीएम ने सभी से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है। शहर के कैंट, भेलूपुर और चेतगंज सर्किल में सर्वाधिक होटल हैं। कैंट सर्किल के लिए गठित कमेटी में डिप्टी कलेक्टर राजस्व पिनाक मणि द्विवेदी, एसीपी विदुष सक्सेना, वीडीए के जोन अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अग्निशमन अधिकारी दीपक सिंह हैं। भेलूपुर सर्किल के लिए गठित कमेटी में अपर नगर मजिस्ट्रेट शांतनु कुमार सिनसिनवार, एसीपी डॉ. ईशान सोनी, वीडीए के जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अग्नि शमन अधिकारी इंद्रजीत वर्मा हैं। चेतगंज सर्किल के लिए बनी कमेटी में अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय...