वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 28 -- आगरा के डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर पर दो साल तक शोधार्थी के शारीरिक शोषण का केस दर्ज होने से हड़कंप मच गया है। शोधार्थी ने पुलिस को दी तहरीर में होटलों में दुष्कर्म, कार्यालय में बुलाकर छेड़छाड़ और करियर बर्बाद करने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए हैं। आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ यूनिवर्सिटी ने भी जांच शुरू कर दी है। रसायन विज्ञान के प्रोफेसर के खिलाफ रविवार को मुकदमा होने के बाद हड़कंप मच गया। सोमवार को विवि में विभिन्न स्तर पर बैठकों का दौर चलता रहा। वहीं कुलपति के निर्देश पर मामले की जांच इंटरनल कंप्लेंट कमेटी को सौंप दी गई है। विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज हुआ था। खंदारी परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस (आईबीएस) रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर पर शोधार्थी ने...