हरिद्वार, जून 8 -- चारधाम यात्रा के चलते तीर्थनगरी हरिद्वार में इन दिनों श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ है। इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों की घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर शनिवार को देर रात पुलिस ने बड़ा कदम उठाया। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आसपास संचालित होटलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और नगर कोतवाली पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सख्त जांच अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने कई होटलों के कमरों में जाकर वहां ठहरे यात्रियों के पहचान पत्रों की गहन जांच की। इसके अलावा होटल रजिस्टरों का भी भौतिक सत्यापन किया गया। कई स्थानों पर जानकारी अधूरी या अपूर्ण पाई गई, जिस पर होटल प्रबंधकों को सख्त फटकार लगाई गई। पुलिस ने होटल संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा देना अपराध की ...