फतेहपुर, दिसम्बर 30 -- फतेहपुर। नये साल के जश्न में डूबने के लिये शहर के युवाओं ने कमर की पेटी बांध ली है। होटलों में डीजे पर डांस, वेलकम ड्रिंक और डिनर की तैयारी पूरी है। शहर के करीब दस होटलों में लेट नाइट पार्टी का इंतजाम हुआ है। पुलिस प्रशासन ने ऐसे होटलों को ब्योरा जुटाया है। सुरक्षा के दृष्टिगत 31 दिसंबर की शाम से लेकर एक जनवरी की रात तक पुलिस विशेष गश्त अभियान चलाकर प्रमुख चौराहों में तैनात रहेगी। नये वर्ष के आगमन में 31 दिसंबर की आधी रात होने वाले जश्न को लेकर पुलिस मुस्तैद है। शहर के करीब दस होटल, रेस्तरां में पार्टी को लेकर संचालकों ने तैयारी की है। पुलिस ने इन सभी होटलों की सूची बनाई है। पार्टी के टिकट की बुकिंग शुरु हो गई है। पटेल नगर स्थित एक होटल के संचालक ने बताया कि नये साल पर पार्टी होगी। लेकिन पार्टी नियमों के तहत ही होगी...