उन्नाव, दिसम्बर 7 -- उन्नाव। जिले में होटल संचालकों की लापरवाही को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी जयप्रकाश सिंह, एएसपी अखिलेश सिंह और सीएफओ अनूप सिंह ने औचक निरीक्षण किया। कमरों, रजिस्टर, सीसीटीवी और सुरक्षा उपकरणों की बारीकी से जांच की गई। टीम ने सबसे पहले माया इन होटल पहुंची। सुरक्षा व्यवस्थाओं, आग बुझाने के तरीके व फायर फाइटिंग उपकरणों का निरीक्षण किया। होटल प्रबंधन से कहा कि सभी अग्निशमन उपकरण समय पर सर्विस करवाए जाएं और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाए, ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया की जा सके। होटल मैनेजमेंट को निर्देश दिया कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को कमरा न दिया जाए। साथ ही होटल में ठहरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कुछ होटलों ...