अलीगढ़, मई 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अब शहर के होटलों में परोसे जाने वाले व्यंजनों में स्थानीय स्वाद और महिलाओं की मेहनत की खुशबू शामिल होगी। मंडलायुक्त संगीता सिंह की पहल पर स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा तैयार उत्पादों का उपयोग स्थानीय होटलों में किया जाएगा। यह कदम महिलाओं की आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ 'वोकल फॉर लोकल अभियान को भी नई दिशा देगा। गुरुवार को कमिश्नरी कार्यालय में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने होटल संचालकों और महिला समूहों के बीच समझौता प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। होटल संचालकों ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की सहमति जताई। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण और सस्ते उत्पाद स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगे। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने इसे स्था...