प्रयागराज, सितम्बर 24 -- जीएसटी-2 में होटलों के किराए में अंतर आए हैं। अब होटल कारोबारियों को इसे लागू करना होगा, जिससे आने वाले पर्यटकों को इसका सीधा लाभ मिल सके। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को जीएसटी-2 के क्रियान्वयन पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि नए स्लैब के बाद आमजन को राहत मिलेगी ही व्यापारियों के व्यापार पर भी अधिक बिक्री होने के कारण सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को जीएसटी से होने वाले लाभों से भी अवगत कराएं। बैठक के दौरान व्यापारियों व्यापारियों ने जो सवाल किए, उसका निस्तारण किया गया। उनसे कहा गया कि 22 सितम्बर से पूर्व के रखे स्टाक पर नियमानुसार उनको आईटीसी भरने पर कर छूट में लाभ पूर्ववत मिलेगा। बैठक ...