मधुबनी, अप्रैल 28 --   शहर में दो सौ से अधिक छोटे-बड़े ऐसे होटल हैं, जहां लोगों को पसंद का भोजन कराया जाता है। इन होटलों से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से करीब पांच हजार लोग जुड़े हैं। शहर के आर्थिक विकास व लोगों को रोजगार देने की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण सेक्टर हैं। इसके साथ ही इन होटलों से जुड़े कारोबारियों को कई चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। इनका कहना है कि निगम प्रशासन उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल है। होटल कारोबारियों का कहना है कि उन्हें होटलों में उपयोग के लिए साफ पानी तक नहीं मुहैया कराया जाता है। अगल-बगल के नालों को साफ नहीं कराया जाता है। इसके कारण होटलकर्मियों के साथ ग्राहकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि थोड़ी सी बारिश होने पर भी कई होटलों में पानी घुस जाता है। होटल कारोबा...