कन्नौज, नवम्बर 2 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पश्चिमी बाईपास पर संचालित होटलों पर सैक्स रैकेट चलने की शिकायतें मिलने पर शनिवार की शाम छापामारी की गई थी। इस दौरान दो युवकों को पुलिस ने पूछतांछ के लिए हिरासत में लिया था। हालांकि लोगों में चर्चा थी कि छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही होटलों में मौजूद युवक-युवतियों को पहले ही बाहर निकाल दिया गया था। अब इन होटलों की जांच स्थानीय प्रशासन द्वारा कराई जा रही है, जिसको लेकर होटल संचालकों में हडक़ंप मचा है। नगर के पश्चिमी बाईपास पर निगम मंडी के आगे ओयो के नाम पर करीब आधा दर्जन होटल संचालित हो रहे हैं। आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों का कहना है कि इन होटलों पर देर शाम तक युवक-युवतियों की आवाजाही बनी रहती है। हालत यहां तक है कि एक-दो होटलों में तो युवतियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं। सत्यता कहां तक है यह प्र...