देहरादून, सितम्बर 15 -- पर्यटन कलस्टर के अंतर्गत बजट होटलों व होम स्टे में पर्यटकों के लिए उत्कृष्ट सेवा व उच्चस्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर देव ऋषि एजुकेशनल सोसायटी की ओर से होटल व होम स्टे में कार्यरत स्वागमी, रूम ब्वाय व एफ एंड बी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सिडबी की ओर से होटल उद्योग के लिए ऋण सुविधा के बारे में जानकारी दी गयी। सोमवार को बालाहिसार स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि सिडबी के डिप्टी जनरल मैनेजर सिद्धार्थ मंडल व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि रजत अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन और सिडबी की ओर से एक सेमिनार व प्रशिक्षण शिवि...