मिर्जापुर, नवम्बर 12 -- मिर्जापुर। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले की पुलिस भी अलर्ट मूड में रही। मंगलवार को विंध्याचल मंदिर, चुनार शीतला धाम, सक्तेशगढ़ आश्रम, होटल, पार्किंग स्थल, रोडवेज और रेलवे स्टेशन को पुलिस ने खंगाला। पुलिस के अलावा पीएसी, क्यूआरटी, डाग स्क्वायड टीम सक्रिय रही। सार्वजनिक स्थान और भीड़ भाड़ इलाके में क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों ने फोर्स संग गश्त किया। संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग भी की। बगैर नंबर प्लेट वाले वाहन चालकों की गहनता से जांच की और उनका चालान किया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव होने पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से चेकिंग की। स्टेशन पर यात्रियों के बैग और सामान की जांच की। उनके टिकट भी चेक किए। एएसपी आपरेशन मनीष कुमार मिश्रा ने बताया क...