नई दिल्ली, फरवरी 2 -- - कॉमर्शियल भवनों के निर्माण में मिलने वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट के लाभ पर रोक - होटल, सिनेमाघर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स वेयर हाउस के निर्माण पर मिलती है सुविधा ::::नंबर गेम - 18 फीसदी सालाना ब्याज संग आईटीसी में ली रकम करनी होगी वापस - 07 हजार प्रदेशभर के रियल इस्टेट के कारोबारियों के सामने बढ़ीं मुसीबतें कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता होटल, सिनेमाघर, शार्पिंग कॉम्प्लेक्स और वेयर हाउस का निर्माण कराने वालों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। केंद्र सरकार ने जीएसटी के अंतर्गत कॉमर्शियल भवनों के निर्माण में मिलने वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के लाभ पर रोक लगा दी है। शनिवार को पेश आम बजट में सरकार ने इसकी घोषणा भी की। सरकार के इस फैसले से देश के लाखों व यूपी के लगभग सात हजार रियल इस्टेट से जुड़े कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है। अकेले का...