प्रयागराज, सितम्बर 25 -- प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने बुधवार को रेस्तरां, होटल, शोरूम के साथ एक विद्यालय परिसर में अवैघ निर्माणों को सील किया। प्रवर्तन दल ने झूंसी में इंस्पेक्टर आवास के सामने, लीलापुर रोड स्थित होटल, सरपतिपुर में वाहन शोरूम, सरायइनायत में एक विद्यालय परिसर में हो रहे निर्माणों को सील किया। प्रवर्तन दल के एक सदस्य ने बताया कि झूंसी के व्यावसायिक भवनों में अवैध तरीके से निर्माण किए जा रहे थे। इनका मानचित्र स्वीकृत नहीं था। इससे पहले भी क्षेत्र के व्यावसायिक भवनों में निर्माण सील किए जा चुके हैं। अलावा एलनगंज में दो आवासीय निर्माणों को भी सील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...