कौशाम्बी, मई 25 -- आईजी अजय कुमार मिश्र ने रविवार को जिले का भ्रमण किया। सबसे पहले वह एसपी कार्यालय पहुंचे। गारद की सलामी लेने के बाद उन्होंने वीडियो काफ्रेसिंग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्देश दिया कि होटल, ढाबा, शराब की दुाकनों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवाएं जाएं। एसपी कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद आईजी पुलिस लाइन पहुंचे। वहां उन्होंने बैरक, शौचालय, भोजनालय, मनोरंजन कक्ष, कैंटीन आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं को देखने के बाद कहा कि रिंकूट आरक्षियों की संख्या के सापेक्ष पुलिस लाइन के अंदर सारी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। प्रशिक्षुओं को किसी भी प्रकार की कमी न होने पाए। प्रशिक्षुओं को मूलभूत व्यवस्थाएं मिलनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि हाइवे व अन्य राज्य मार्गो पर अचानक घटनाएं बढ़ी हैं। इनकी रोकथाम के ...