मथुरा, नवम्बर 18 -- थाना गोविंदनगर अंतर्गत डीग गेट क्षेत्र स्थित मयंक होजरी की दुकान स्वामी से दो शातिर सस्ते में पैन ड्राइव बेचने के नाम पर ठगी कर ले गये। ठगी करने वाले सीसीटीवी में कैद हो गये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से शातिरों की तलाश कर रही है। जन्मभूमि के पीछे ,डीगगेट निवासी हर्ष अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर दी। इसके माध्यम से अवगत कराया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपनी मयंक होजरी नाम की दुकान पर बैठे थे। तभी प्लेटिना बाइक सवार युवक दुकान पर आकर बोला कि वह पैन ड्राइव/हार्ड डिस्क बेचने का काम करता है। उसने 20 पैन ड्राइव/ हार्ड डिस्क दिखाते हुए कहा कि 40 हजार रुपये में ले लीजिएगा, ये 45 हजार से अधिक रुपये में बिक जायेंगे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि वह उससे बात कर रहा था तभी एक युवक आया और उसने उससे पैन ड्राइव/हार्ड डिस्क खरीदने की बात करने...