लोहरदगा, मई 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के कुजरा से होंदगा जाने वाली सड़क की दुर्दशा और यहां पर शिक्षण संस्थानों की खराब हालत के लिए भाजपा नेता पवन तिग्गा ने झारखंड सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पवन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कहा कि झारखंड सरकार शराब नीति बनाने में मस्त है। जबकि कुजरा मोड से आईटीआई कॉलेज तक सड़क नहीं है, गडढे हैं। कुजरा मोड के आगे पॉलिटेक्निक कॉलेज, कस्तूरबा विद्यालय, हाई स्कूल कुजरा एकलव्य विद्यालय, कुजरा आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य सरकारी प्रस्थान स्थापित किया गया है। यही सड़क किस्को प्रखंड कार्यालय को जोड़ती है। और होन्दगा, फटयाटोली, नीनी, दरंगाटोली के लोग जिला मुख्यालय तबक आते हैं। मगर पिछली बरसात में होन्दगा शंख नदी का पुल टूट गया है। जिसके चलते गाड़ियों का आवागमन बाधित है। जिला प्रशा...