मथुरा, मई 18 -- थाना नौहझील पुलिस ने बी-वारंट पर लाये गये एक्सप्रेस वे पर कार, दो मोबाइल व 70 हजार रुपये लूट के आरोपी को पीसीआर पर लेकर पूछताछ की। उसकी निशादेही पर पुलिस ने झाडियों से मोबाइल बरामद कर जेल भिजवा दिया। बताते चलें कि शनिवार सुबह एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन-63 के समीप लघुशंका को रुके श्री राम जानकी नगर, कासिया, कुशीनगर निवासी आदित्य कुमार सोनी, दोस्त मनोज कुमार, सनी जायसवाल और बबलू वर्मा से वैन्यू कार सवार होंडा सिटी,दो मोबाइल व करीब 70 हजार रुपये लूट ले गये थे। सीओ गुंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटीं तो सीसीटीवी फुटेज,सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से बदमाशों की शिनाख्त की। इसकी भनक लगते ही एक शातिर ने बुलंदशहर स्थित न्यायालय में अपनी जमानत तुड़वाकर सरेंडर कर दिया था। 12 अप्रैल की रात साढ़...