जहानाबाद, जुलाई 13 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। कलेर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कलेर स्थित मुख्य सोन नहर पुल के पास से एक होंडा सिटी कार से 305 लीटर विदेशी शराब बरामद की। कलेर पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह कलेर स्थित सोन पुल पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दरमयान दाउदनगर की तरफ से एक होंडा सिटी कार आते दिखाई दी, जिसको संदेह के आधार पर रोका गया। जब कार की चेकिंग की गई तो कार के अंदर से 305 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। जिसमें 8 पीएम एवं डार्क ब्लू ब्रांड की शराब थी। शराब बरामद होने के बाद उक्त कार को कलेर थाना लाया गया। इस दरमयान कार के चालक को भी पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। चालक मुकेश कुमार पटना का निवासी बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि यह सूचना प्राप्त की जा रही है कि चालक के द्वारा पूर्व में भी शराब का कारोबार किया गया है या न...