मैनपुरी, फरवरी 17 -- भोगांव-मैनपुरी मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के निकट तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी। जिससे कार सवार दो किशोरों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे किशोरों के शवों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैजनाथपुर निवासी अशोक यादव का 17 वर्षीय पुत्र लकी अपने साथी कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी आयुष पुत्र उदयवीर के साथ भोगांव से मैनपुरी स्थित गांव बैजनाथपुर आ रहा था। वह भोगांव में अपने भाई को डीसीएम के कागज देने गया था। लौटते समय जैसे ही भोगांव मैनपुरी मार्ग पर होंडा सिटी कार रेलवे क्रासिंग के निकट पहुंची तभी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में जाकर पलट गई। राहगीरों ने सूचना द...