मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- खालापार थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर स्थित रोशन होंडा शोरुम से चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शोरुम में काम करने वाले कर्मचारी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से एलईडी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मेरठ रोड पर विकास भवन के सामने मनोज कुमार निवासी खेड़ी दूधाधारी थाना तितावी का रोशम होंडा नाम से सर्विस सेंटर व शोरूम है। मंगलवार वह शोरूम को ंबंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह शोरूम खोला तो अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े मिले। शोरुम में लगी 55 इंच की एलइडी गायब थी। चोरी की सूचना पर खालापार थाना पुलिस को दी गयी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। जांच के दौरान पुलिस को शोरूम के पास से एक चप्पल दिखाई दी, जो शोरूम के बाहर की...