नई दिल्ली, जुलाई 18 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है। कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में एक्टिवा ई और QC1 शामिल हैं। हालांकि, अब तक इन व्हीकल को ग्राहकों की तरफ से बेहतर रिसपॉन्स नहीं मिला है। वैसे, ईवी सेगमेंट में ये कंपनी की महज शुरुआत है। उसने अपने इस सेगमेंट बेहतर और बड़ा बनाने के लिए कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रखी है। कंपनी की इस लिस्ट में उसकी लेटेस्ट या यूं कहें सबसे ज्यादा बिकने वाली शाइन 100 कम्यूटर मोटरसाइकिल बेस्ड इलेक्ट्रिक बाइक भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। फोर व्हीलर की दुनिया में बड़े ब्रांडों ने मुख्यधारा के ICE मॉडल को बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदल दिया है। टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा जैसी कारें इसके प्रमुख उदाहरण है...