नई दिल्ली, फरवरी 23 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, होंडा इंडिया आने वाले दिनों में कई एसयूवी मॉडल लॉन्च करने जा रही है। इनमें इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल भी शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 अपकमिंग होंडा एसूयवी के बारे में विस्तार से।Honda Elevate EV होंडा भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एलिवेट ईवी के लॉन्च के साथ डेब्यू करेगी। एलिवेट ईवी अगले साल यानी 2026 में लॉन्च हो सकती है। यह एसयूवी हुंडई क्रेटा ईवी, मारुति सुजुकी ई विटारा, महिंद्रा बीई 6 और टाटा कर्व ईवी जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ईवी सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा क...