नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- होंडा इनोवेशन के लिए जानी जाती है। कंपनी के नाम यूनी-कैम इंजन, सेल्फ-बैलेंसिंग टेक, e:DCT, E-क्लच, eSP और एडवांस्ड एयरबैग सिस्टम जैसे कई इनोवेशन हैं। अब होंडा की जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सुर्खियां बटोर रही है उसमें नया V3 इंजन प्लेटफॉर्म है, जो इलेक्ट्रिक कंप्रेसर के साथ आता है। हालांकि, इसका कॉन्सेप्ट वर्जन पिछले साल EICMA में दिखाया गया था, लेकिन होंडा 2025 EICMA में इसका प्रोडक्शन वर्जन पेश कर सकती है। इलेक्ट्रिक कंप्रेसर वाला नया V3 इंजन होंडा मोटरसाइकिलों की एक नई रेंज को पावर देगा। होंडा का पहला मॉडल जिसमें नया V3 इंजन होगा, वह V3R E-कंप्रेसर नेकेड बाइक होगी। इस नई बाइक के लिए यूरोप और USA में पहले ही ट्रेडमार्क फाइल किए जा चुके हैं। इस साल फरवरी में 'V3R' नाम यूरोप में रजिस्टर किया गया था। होंडा ने यूरोप में '...