नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- होंडा कार्स इंडिया ने अपने फ्यूचर प्लान से पर्दा उठाया है। इस साल जनवरी में उसने लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में दो शानदार प्रोटोटाइप दिखाए थे। इसमें 0 सैलून और 0 SUV शामिल रहीं। ये होंडा के नए आसिमो ऑपरेटिंग सिस्टम से चलते हैं। कार बनाने वाली कंपनी ने तब कन्फर्म किया था कि इन्हें 2026 में प्रोडक्शन में लाया जाएगा। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 0 सीरीज SUV अगले साल भारत में लॉन्च होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 0 सीरीज SUV को भारत में पूरी तरह से बनी हुई यूनिट (CBU) के तौर पर लाया जाएगा। एक बातचीत में होंडा के अधिकारियों (जो अपना नाम नहीं बताना चाहते) ने कन्फर्म किया था कि कंपनी के भविष्य के पोर्टफोलियो में मेड-इन-इंडिया और CBU मॉडल दोनों होंगे और उसके ज्यादा ग्लोबल प्रोडक्ट्स को भारतीय बाजार में लाय...