नई दिल्ली, जनवरी 30 -- जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार के लिए कई नए टू-व्हीलर्स को पेटेंट कराया है। हाल ही में कंपनी ने NPF 125 स्कूटर को पेटेंट कराया है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। यह भारत में लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125, TVS एनटॉर्क, यामाहा फासिनो और हीरो जूम 125 जैसे मॉडल से होगा। बता दें कि कंपनी हीरो मोटोकॉर्प से आगे निकलने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई है। होंडा NPF 125 स्कूटर का डिजाइन की बात करें तो ये कंपनी के पॉपुलर होंडा एक्टिवा से एकदम अलग है। जिसमें डुअल हेडलैंप सेटअप और मस्कुलर बॉडी पैनलिंग के साथ अग्रेसिव फ्रंट फेसिया दिख रहा है। इसमें टर्न सिग्नल के लिए प्रोजेक्टर-स्टाइल हाउसिंग, सिंगल पीस सीट, थोड़ा अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और H-आकार की ...