नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने जापान मोबिलिटी शो 2025 में इंडियन मार्केट के लिए एक बड़े प्रोडक्ट लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी भारतीय बाजार में 10 नई कारों को लॉन्च करेगी, इसमें से 7 SUVs होंगी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि ये 10 नई कारें कौन सी होंगी। 0 अल्फा के अलावा इसमें से एक WR-V लग रही है। दरअसल, होंडा WR-V RS SUV का एक बिना कवर वाला टेस्ट म्यूल पुणे शहर के आसपास देखा गया है। यह होंडा के स्टेबल्स में एक बड़े डेवलपमेंट का इशारा है, जो जल्द ही लॉन्च हो सकता है। यह एक इंडोनेशिया-स्पेक WR-V RS 4m SUV है। सिर्फ 3 गाड़ियां (अमेज, सिटी, एलिवेट) ऑफर करने के साथ होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) इंडियन मार्केट में एक स्टेलेमेट पर पहुंच गई है। इस रुकावट से निकलने और एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाने के लिए, HCIL ने 2030 त...