नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- होंडा ने बिना किसी शोर-शराबे के अपनी लोकप्रिय होंडा CB300R (Honda CB300R) बाइक को भारत से डिस्कन्टिन्यू कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। डीलर्स का कहना है कि अब कोई भी यूनिट बाकी नहीं है, न ही नई बुकिंग ली जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट SUV हुंडई वेन्यू के इस वैरिएंट पर टूटे लोग, 20% ग्राहकों ने सिर्फ ये चुनाहल्की, फास्ट और प्रीमियम नेकेड बाइक होंडा ने CB300R को पहली बार 2019 में लॉन्च किया था। यह बाइक पूरी तरह CKD यूनिट (Completely Knocked Down) के रूप में आई थी। लेकिन, BS6 नॉर्म्स आने के बाद 2020 में इसे बंद कर दिया गया। इसके बाद 2022 में दोबारा लॉन्च हुई, इस बार कुछ लोकल कंपोनेंट्स के साथ और हल्के-फुल्के डिजाइन बदलावों के साथ आई। खास बात यह थी...