नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- भारत में सुपरबाइक प्रेमियों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। होंडा (Honda) ने अपनी ऑफिशियल इंडिया वेबसाइट से CBR1000RR-R फायरब्लेड SP (Fireblade SP) और रेबल 500 (Rebel 500) को चुपचाप हटा दिया है। इन बाइक्स को अभी कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था और अब अचानक गायब हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने करीब 40000 ग्रैंड विटारा के लिए जारी किया रिकॉलक्यों हटाई गईं दोनों बाइक? सूत्रों के मुताबिक, होंडा (Honda) ने इन मॉडलों की सिर्फ लिमिटेड यूनिट ही भारत में इंपोर्ट की थीं और अब वो पूरी तरह सोल्ड आउट हो चुकी हैं। कई बिगविंग (BigWing) डीलरशिप्स ने भी कन्फर्म किया है कि इन दोनों बाइक्स का कोई स्टॉक अब नहीं है। मतलब साफ है कि जितनी आईं, उतनी बिक गईं।...