नई दिल्ली, जून 20 -- होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर मिड-साइज सेडान सिटी स्पोर्ट का नया स्पोर्टी वर्जन लॉन्च किया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.88 लाख रुपए है। कंपनी इस कार को लिमिटेड नंबर्स के साथ सेल करेगी। सिटी स्पोर्ट सिटी लाइनअप में एक बोल्ड, यूथफुल कैरेक्टर से जोड़ता है, जो उन खरीदारों को टारगेट करता है। नई सिटी स्पोर्ट पेट्रोल CVT वर्जन पर बेस्ड है और इसमें यूनिक विज़ुअल अपग्रेड और प्रीमियम केबिन दिया है, जो सड़क पर एक मजबूत उपस्थिति दिखाता है। एक्सटीरियर हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें ग्लॉसी ब्लैक स्पोर्टी ग्रिल, ब्लैक ट्रंक लिप स्पॉइलर, ग्लॉसी ब्लैक शार्क फिन एंटीना, विशिष्ट स्पोर्ट एम्बलम, स्पोर्टी ग्रे मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और कंट्रास्ट स्टाइलिंग के लिए ब्लैक ORVMs मिलता है। दूसरी तरफ, बात करें इंटीरियर अपग्रेड्स की तो इसमें...