नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- होंडा ने अपनी पहली फुल-साइज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल WN7 के स्पेसिफिकेशंस की डिटेल बता दी है। ये स्पेसिफिकेशन्स EICMA 2025 में CB1000GT और V3R जैसी दूसरी मोटरसाइकिलों के साथ पेश किए गए। पिछले साल EICMA में फन कॉन्सेप्ट दिखाने और फिर इस साल की शुरुआत में यूरोप में इसकी टेस्टिंग और टीजिंग के बाद होंडा ने पहले WN7 से पर्दा उठाया था। इसे सिर्फ यूरोप में लॉन्च किया था। अब इसने इस मॉडल की पूरी स्पेसिफिकेशन्स बताई हैं। WN7 होंडा की पहली फुल-साइज EV मोटरसाइकिल है। इस अनवील के अलावा, कंपनी ने अपनी पेटेंटेड E-क्लच टेक्नोलॉजी वाली 5 मोटरसाइकिलें और V3R प्रोटोटाइप भी पेश किया है। WN7 एक 9.3kWh बैटरी पैक साइज में दो मोटर ऑप्शन 11kW और 18kW के साथ उपलब्ध है। 11kW मॉडल में 11.2kW का पावर आउटपुट मिलता है। जबकि 18kW वर्जन में 50kW की प...